बिहार चुनाव में जमकर हो रहा है कालेधन का इस्तेमाल, जब्ती के सारे रिकॉर्ड टूटे

0

2015 के विधानसभा चुनाव में भी 23 करोड़ 81 लाख रुपये जब्त किए गए थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई भी नहीं थी की कालाधन जब्त होने का सारे रिकॉर्ड टूट गया। अभी तक कुल 35 करोड़ 26 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। और साथ ही नेपाल के सीमावर्ती जिलों से 79.85 लाख नेपाली रुपये भी जब्त करने में टीम को मिली सफलता।

 

विधानसभा के 91 क्षेत्रों पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही हैं

इनकी विशेष निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के लिए 881 फ्लाइंग स्क्वॉयड और 948 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। इसके लिए स्थानीय और राज्य के वरीय अधिकारियों से नियमित समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए गिफ्ट, शराब, रुपये व अन्य सामग्री का वितरण गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि 243 में विधानसभा में 91 व्यय मामले में संवेदनशील हैं।

 

कालेधन पर निगरानी के लिए 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर 

चुनाव आयोग के अवर सचिव पवन दीवान ने बताया कि कालेधन पर निगरानी के लिए 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

 

कोविड19 के कारण चुनाव तीन चरणों में होगा

 कोरोना वायरस की वजह से इसबार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। कुल 243 सीटों के लिए पहले फेज में वोट 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे, दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

 

ऑनलाइन वितरण पर भी होगी कार्रवाई

चुनाव आयोग का कहना है कि ऑनलाइन माध्यम से गिफ्ट आदि के वितरण की संभावना है। इसकी भी निगरानी विशेष टीम कर रही है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से गैर कानूनी कार्य करने वालों पर नजर रखी जा रही है। कई लोगों को चिह्नित किया गया है। पुख्ता प्रमाण के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *