दुर्गा पूजा में इस बार पार्कों व चिड़ियाघर में दिखा भारी भीड़
दुर्गा पूजा में इस बार राजधानी में मेला नहीं लगा। इससे राजधानीवासी परिवार के साथ चिड़ियाघर और पार्क में मस्ती करने के लिए पहुंचे जिस की वजह से पार्कों व चिड़ियाघर में दिखा भारी भीड़। रविवार के दिन सुबह से ही चिड़ियाघर व पार्क में घूमने वालों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। लंबे समय से बंद चल रहे चिड़ियाघर का जीव प्रक्षेत्र को शनिवार से खोल दिया गया। इसके खुलने के बाद लोग जानवरों के दीदार करने के लिए लोग पहुंचने लगे।
तो वहीं, राजधानी वाटिका समेत पटना पार्क प्रमंडल के तहत सभी पार्क शुक्रवार से दिनभर के लिए खुलने लगे थे। इससे पहले राजधानी के पार्क सुबह व शाम दो शिफ्टों में खुल रहे थे। पार्को के खुलने से नवमी के दिन लोगों को घूमने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ा।
चिड़ियाघर में रविवार को कुल 4,326 दर्शक सैर करने के लिए पहुंचे। जानवरों के दीदार के लिए शुक्रवार के दिन जैविक प्रक्षेत्र के खुलने के बाद 1571 लोग घूमने के लिए पहुंचे थे। इससे सिर्फ प्रवेश से 43,965 रुपये की कमाई हुई थी। जानवरों के क्षेत्र में जाने की अनुमति के बाद हर वर्ग के लोग दीदार करने पहुंचे। लोगों को प्रवेश से पहले इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान की जांच हो रही थी।
राजधानी वाटिका समेत पटना पार्क प्रमंडल के तहत आने वाले सभी पार्कों व चिड़ियाघर में दिखा भारी भीड़। पार्को में परिवार के साथ पहुंचे बच्चों ने दिनभर मस्ती की।
कोविड 19 के कारण बिहार कि राजधानी पटना में इस बार नवरात्र का महोत्सब नही हुआ और न ही मेला लगा। यही कारण है की इस दसहरा में पटना के चिड़ियाघर में बहुत अधिक मात्रा में लोग इक्कठे हुए और भी अन्य पार्कों में भी बहुत ज्यादा भीड़ थी।