बिहार पुलिस में सिपाही बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 7 दिसंबर से

सिपाही पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम इसी वर्ष जून में जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले ही होनी थी।लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। हालाँकि पर्षद के मुताबिक सिपाही के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

 

बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर नियुक्ति के लिए PET की तिथि घोषित कर दी गई है।शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर से 30 जनवरी तक होगी। पटना हाई स्कूल मैदान में PET का आयोजन होगा। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।इसके साथ ही होमगार्ड में चालक सिपाही और परिवहन विभाग के अधीन चलंत दस्ता सिपाही के पदों के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।

 

सिपाही पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा दोनों 100-100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें 50 अंकों की दौड़ जबकि 25-25 अंकों का गोला फेंक और ऊंची कूद शामिल है।

 

महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत पद आरक्षित

चयन पर्षद के अनुसार सिपाही भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत पद पूर्व की तरह आरक्षित होंगे। यह पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 3 प्रतिशत पदों के अतिरक्त होंगे। बचे हुए 97 प्रतिशत पदों में सभी वर्गों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण होगा। बिहार के प्रशिक्षित गृह रक्षकों के लिए आरक्षित और गैर आरक्षित कोटे में 50 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। उनकी अनुपलब्धता पर ये पद गैर गृहरक्षकों से भरा जाएगा।

 

केंद्रीय चयन बोर्ड (कॉन्स्टेबल) (CSBC) ने कहा कि जो उम्मीदवार जून में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके, वे 10 नवंबर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह भी कहा गया है कि अगर उम्मीदवार नवंबर में एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, तो दिसंबर में यह सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी।

 

अंतिम चयन सूची PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में उम्मीदवारों द्वारा कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर से (शारीरिक योग्यता)

ऊंचाई 

  • सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।
  • सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होना जरुरी है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होना चाहिए है।
  • अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होना जरुरी है।

सीना (केवल पुरुषों के लिए) 

  • सामान्य एवं पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए :
    • बिना फुलाए : 81 सेंटीमीटर
    • फुला कर : 86 सेंटीमीटर
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के के लिए :
    • बिना फुलाए : 79 सेंटीमीटर
    • फुला कर : 84 सेंटीमीटर

About Author