मल्टी लेयर सुरक्षा के बीच एएन कॉलेज में EVM, 10 नवंबर की सुबह होगी मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सभी ईवीएम को एएन कॉलेज स्थित ईवीएम संग्रहण केंद्र सह वज्रगृह में लाया गया। यहां चुनाव अधिकारियों ने समुचित जांच और सभी दस्तावेजों के मिलान के बाद ईवीएम को जमा करने के बाद वज्रगृह में बंद कर दिया है। मतदान में प्रयुक्त ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वज्रगृह का ताला अब 10 नवंबर की सुबह जिम्मेदार अधिकारी और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जाएगा। इसके तुरंत बाद मल्टी लेयर सुरक्षा के बीच एएन कॉलेज में ईवीएम की मतगणना शुरू होगी। मतगणना के परिणाम दोपहर के बाद से आने लगेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पटना जिले में मतदान के दोनों चरण खत्म हो चुके हैं। जिले के अंतर्गत सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पहले और दूसरे दौर के दौरान खत्म हो चुका है। पहले चरण में 5 जबकि दूसरे चरण में जिले के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है।
मंगलवार की शाम बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मतदान खत्म होने के बाद से इस्तेमाल में लाई गई सभी ईवीएम को एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो बुधवार की सुबह तक चलती रही। दूर-दराज के बूथों से आये मतदान कर्मियों को ईवीएम जमा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि उनके आने तक ईवीएम संग्रह केंद्र में कतार लंबी हो गई थी।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम जमा करने वाला काम पूरा हो चुका है। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद बूथ पर ही सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ईवीएम को सील कर लिया गया था।
सीसीटीवी से वज्रगृह पर रखी जाएगी नजर
वज्रगृह में ईवीएम जमा होने के बाद उसे सील कर दिया गया है। कॉलेज के मेन गेट से लेकर अंदर तक कई जगह अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। पर्याप्त संख्या में जवान शिफ्ट बदलकर 24 घंटे पूरे क्षेत्र पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। कॉलेज के बाहरी गेट पर 12 जवान और दो पैट्रोलिंग दल लगातार तैनात रहेंगे।
बोरिंग रोड में 3 नवंबर को पूरी रात तैनात रहे जवान
मतदान खत्म होने के तुरंत बाद बोरिंग रोड से पानी टंकी तिराहे व पाटलिपुत्र गोलंबर के बीच सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रशासन ने रोक दी थी। शाम 6:30 बजे से पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा करने के लिए एएन कॉलेज में पहुंचने लगीं थीं। बोरिंग रोड से पानी टंकी के बीच सभी रास्तों के मुहाने पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। 200 से अधिक जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे।
केन्द्र मल्टी लेयर सुरक्षा के बीच ईवीएम की मतगणना सुरक्षा की व्यवस्था होगी। इंटरनल लेयर पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे। वहीं दूसरी लेयर पर बीएमपी और पहली लेयर पर जिला प्रसासन के जवान तैनात रहेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मतगणना केन्द्र परिसर में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार तय निर्देशों के आलोक में वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा प्रोटोकॉल के दायरे से बाहर रहने वाले लोगों के वाहनों को मतगणना केन्द्र से 200 मीटर पहले ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण में है। मतगणना के पहले सारी तैयारी पूरी हो जाएगी।