बॉलीवुड स्टार संजय मिश्रा, खुद झाड़ू लगाकर दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश

बॉलीवुड-स्टार-संजय-मिश्रा-खुद-झाड़ू-लगाकर-दे-रहे-हैं-स्वच्छता-का-संदेश

भारत में वैसे तो स्वच्छता अभियान, सरकार काफी समय से चलाती आ रही है। उसके बाद भी गंदगी ज़्यादा हद तक साफ़ नहीं नज़र आती है। वहीं पटना शहर को स्वच्छता का संदेश देने के लिए बॉलीवुड स्टार व पटना नगर निगम के गुडविल एंबेसडर संजय मिश्रा गली-गली घूम रहे हैं। पटना नगर निगम का गुडविल एंबेसडर बनने के बाद गुडविल एंबेसडर संजय मिश्रा ने नागरिकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है, जिसकी मदद से स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग बढ़ सके।

 

बॉलीवुड के स्टार संजय मिश्रा इन दिनों राजधानी पटना के चौराहों और गलियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। संजय मिश्रा स्वयं पटना के गलियों, चौराहों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

 

इन दिनों पटना के गलियों में संजय मिश्रा दरवाजे तक वाहन में सवार होकर पटना वासियों को कूड़े वाले वाहन में कचरा डालने का संदेश दे रहे हैं। गुडविल एंबेसडर संजय मिश्रा कुदाल उठाकर गलियों की सफाई करते हुए दिख रहे हैं। हर तरह से पटना वासियों को स्वच्छता के लिए खुद आगे आने की अपील भी करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान जो लोग जागरुक नहीं दिखते उन्हें संजय मिश्रा खुद सफाई का महत्व बता रहे हैं।

 

संजय मिश्रा ठेले, ढाबे और पटना के रेस्टोरेंटो पर जाकर उनसे पूछ रहे हैं कि वह कचरा कहां फैंकते हैं? इस दौरान ऐसे लोगो को संजय मिश्रा कूड़ेदान का क्षेत्र दिखाते हैं। दुकान में भी भ्रमण कर जहां-तहा कचरा नहीं फेंकने की अपील करते हैं। गुडविल एंबेसडर संजय मिश्रा का कहना है कि पटना के नागरिक अगर साथ आजाएं तो पटना को स्वच्छ बनने से कोई नहीं रोक सकता है। सिरफ सरकार या नगर निगम के बूते बिल्कुल भी संभव नहीं है।

 

नगर निगम ने शुक्रवार को सिटी एंबेसडर कार्यक्रम को लॉन्च किया। गुडविल एंबेसडर संजय मिश्रा ने पटना जंक्शन के पास इसे लांच किया। इससे पहले उन्होंने पटना जंक्शन और चीना कोठी स्लम इलाके में चले विशेष अभियान का नेतृत्व किया। उनके साथ मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर मीरा देवी भी थीं। उन्होंने बस्ती के बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

 

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई। चांदनी चौक के दुकानदारों से नगर निगम की गाड़ी में कचरा डालने को कहा। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित निगम मुख्यालय में चयनित 46 सिटी एंबेसडर को ट्रेनिंग दी गई। उन्हें स्वच्छता एप, निगम की कार्यप्रणाली और कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

About Author